Posts

Showing posts from September, 2017

भारत देश के चारों समुंदर लेकिन इस देश में एक और चीज चारों ओर है?

  भारत देश के चारों समुंदर लेकिन इस देश में एक और चीज चारों ओर से घेरे रखी हुई है भ्रष्टाचार (करप्शन) जिसके कारण हमारा देश खोखला हो गया है! पहले हर नेता चुनाव के सामने में समय हम सभी के घर पर आते है हमसे वोट की मांगते है! लेकिन चुनाव होने के बाद वही नेता कभी अपने कर्तव्यों को नहीं निभाते है हम उसका पता ढूंढ़ते-ढूंढ़ते परेशान होते हैं और चप्पल गीस जात्ते हैं लेकिन हमें क्या मिलता है काई झूठे भरोसा जिसकी कोई उम्मीद ही नहीं होती है! अगर इस भ्रष्टाचार को खत्म करना है तो हमें खुद खड़ा होना होगा आगे बढ़ने का सबसे मूल मंत्र है पीछे की जाने वाली गलतियों को सुधारना है ताकि आने वाली पीढ़ी कभी उस गलती के दुष्परिणाम का प्रभाव न पडे यह हमारा कर्ज है अगर हमे अपने देश के लिए मरना भी पड़े तो अपना बलिदान देने से पीछे न हटे है हमको भ्रष्टाचार को खत्म करना है तो लड़ना होगा लड़ने के लिए खड़ा होना होगा खड़े होने के लिए उठना होगा और उठने के लिए जागना होगा जागो गहरी नींद से एक बार चलना शुरू करो रुकने का नाम ना लो और कह दो सबसे भ्रष्टाचार की अब नहीं चलेगी नहीं चलेगी नहीं चलेगी