जॉब जाए तो घबराएं नहीं, करें ऐसे हैंडल

जॉब जाने पर घबराएं नहीं,बल्कि इसका डटकर मुकाबला करें। विपरीत परिस्थिति में जब आप बेहतर करते हैं, तो आपका कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है। आप प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे हैं, तो जॉब को लेकर कभी भी निश्चिंत नहीं रह सकते हैं।
दुनिया भर में कंपनियां कई वजहों का हवाला देते हुए एम्प्लॉइज को बाहर का रास्ता दिखाती हैं। इसका शिकार कोई भी हो सकता है। इसलिए ऐसे समय में जरूरी है कि आप खुद को कूल रखें और परिस्थितियों का डटकर सामना करें।
जिस तरह से जॉब जाती है, उसी तरह से जॉब हासिल भी की जा सकती है। इसलिए आप हमेशा पॉजिटिव वे में सोचें और दोबारा नौकरी पाने के लिए ट्राई करते रहें। यहां पर दिए जाने वाले टिप्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
स्किल डिवेलपमेंट पर दें ध्यान
इसमें कोई दो राय नहीं है कि जॉब न रहना एक बड़ा झटका होता है। लेकिन ऐसी स्थिति में आप निराशा को अपने ऊपर हावी नहीं होने दें। जॉब जाने का मतलब यह नहीं होता है कि आप में प्रतिभा नहीं है या फिर आप अच्छा काम नहीं कर रहे हैं, इसलिए आपको बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। इसके पीछे दूसरी वजहें भी हो सकती हैं।
जैसे कि मंदी के दौर में कइयों को जॉब से हाथ धोना पड़ जाता है। ऐसे में जरूरी है कि खुद को परखें। इंडस्ट्री के अनुरूप अपडेट करें। जब आप बेहतर स्किल्स के साथ जॉब के लिए ट्राई करेंगे, तो संभावनाएं पहले से बेहतर हो जाएंगी। लेमन ट्री होटल के वाइस प्रेजिडेंट (एचआर) राजेश कुमार के मुताबिक हर किसी के लिए बदलते बाजार और कंपनी की आवश्यकताओं को समझना जरूरी है। इसके अनुसार ही स्किल को डिवेलप करें।
गुस्से पर रखें नियंत्रण
याद रखें कि विपरीत परिस्थितियों में ही आपकी परख होती है। जॉब जाने की सूरत में सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप खुद के गुस्से पर नियंत्रण रखें। यह समझना जरूरी है कि गलती कहां हुई है और इसे कैसे टाला जा सकता था। ऐसे में नए अवसरों तक पहुंचने के लिए जरूरी है कि आप गुस्सा न करें,क्योंकि गुस्सा करने पर आप अपने काम को बेहतर तरीके से अंजाम नहीं दे सकेंगे।
एक्सर्साइज व योग करना करें शुरू
वर्कप्लेस पर वर्क लोड के कारण आप एक्सर्साइज व योग जैसी चीजों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। दुनिया में हो रहे तमाम रिसर्च के बाद से वर्कप्लेस पर भी कंपनियां फिटनेस सुविधाओं को बढ़ा रही हैं। ऐसे में जॉब न होने की सूरत में आप खुद की फिटनेस पर ध्यान दें। नौकरी न रहने के बाद हेल्दी लाइफस्टाइल का होना बहुत जरूरी है। इसलिए वॉकिंग-जॉगिंग के साथ बेहतर डायट लें।
नेटवर्क को दें विस्तार
जॉब हासिल करने के लिए नेटवर्क को विस्तार देना जरूरी हो चला है। आप अपने रिज्यूमे को अपडेट रखें। लिंक्डइन जैसी तमाम सोशल साइट्स पर इसे अपलोड करें।
एक्सपर्ट की लें राय
आप बहुत परेशान हैं, तो आप एक्सपर्ट या मनोविश्लेषकों से राय ले सकते हैं। ऐसा करते समय यह जरूरी है कि उनसे कुछ भी न छिपाएं। यह हो सकता है कि विपरीत परिस्थिति में उनकी कोई सलाह आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो। आप अपने फैमिली मेंबर्स से भी राय ले सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदर्शनकारी प्रभाव और भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी/बेरोजगारी के प्रकार /रोजगारी के उपाए

भारतीय अर्थव्यवस्था की संरचना

गरीबी क्यों है ? /गरीबी देश मैं पूंजी निर्माण एवं गरीबी का दुष्चक्र ?