भारत में सबसे ज्यादा स्कैम सरकार के माध्यम से होता है! जानिए कैसे

आज हम इस बारे में बात करते हुए कुछ दोस्तों से चर्चा कर रहे थे तो आप भी इस बारे में सोचिए और समझिए कि मैं किस बारे में बात करना चाह रहा हूं जब किसी सरकारी दफ्तर या विभाग का फॉर्म निकलता है जॉब के लिए तो एप्लीकेशन के लिए उस फॉर्म की कम से कम फीस 100 रुपए से 1000 रुपए तक होती है और इसमें भरने वालों की संख्या 10 लाख से 50 लाख होती है जिसमें सरकार को लगभग 100 करोड़ से 1000 करोड़ का कलेक्शन होता है ऐसे में सरकारी नोकरी के लिए 0.2% प्रतिशत लोगों का ही चुनाव होता है और फार्म भरने के बाद भी पेपर देने किसी दूसरे स्टेट में जाना पड़ता है क्या हमारे स्टेट में इतनी व्यवस्था नहीं है कि यहां एग्जाम लिया जा सके क्या वहां धांधली नहीं होगी इस बात की कोई गारंटी है सरकार गैरंटी लेने से तो पिछड़ती जा रही है इस बार कैसे हट रही है सरकार को इस बात का अंदेशा है कि दूसरे स्टेट में अगर छात्र परीक्षा देने जाएंगे तो उसमें से सिर्फ आधे छात्र ही परीक्षा देंगे बाकी छात्र पैसे की तंगी के कारण या तो किसी और कारण से परीक्षा नहीं दे पाएंगे और सरकार को 100 करोड़ से 500 करोड़ का मुनाफा हो जाता है यह स्कैम नहीं तो क्या है दुनिया का सबसे बड़ा स्कैम तो सरकार के द्वारा कर रही है पूरे देश में हर साल हर महीने हर दिन हर घंटे हर सेकेंड यह स्कैम हमें देखने मिलते है एंप्लॉय पेपर से लेकर नेट पर सरकार की हर नौकरी के फॉर्म से लेकर हमें यह स्कैन देखेंगे!

Comments

Popular posts from this blog

प्रदर्शनकारी प्रभाव और भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी/बेरोजगारी के प्रकार /रोजगारी के उपाए

भारतीय अर्थव्यवस्था की संरचना

गरीबी क्यों है ? /गरीबी देश मैं पूंजी निर्माण एवं गरीबी का दुष्चक्र ?